दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार में टीजीटी, एलडीसी, पटवारी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर आदि के 7236 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. बता दें कि उम्मीदवार अब 4 जुलाई 2021 तक ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार में टीजीटी, एलडीसी, पटवारी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर आदि के 7236 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास अब 4 जुलाई 2021 तक आवेदन करन का मौका है.
गौरतलब है कि पहले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जून थी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 7236
अधिकत्तम आयु सीमा
टीजीटी- 32 वर्ष
असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क- 30 वर्ष
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) 18 -27 वर्ष
पटवारी- 21 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
वहीं आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिलाओं और एससी/एसटी/पीडब्लयू और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों में कुछ के लिए वन-टियर टेस्ट होगा जबकि कुछ के लिए टू टियर टेस्ट आयोजित किया जाएगा. बता दे कि टीजीटी पदों के लिए वन टियर परीक्षा होगी. वहीं असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) की पोस्ट के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) परीक्षा होगी. जूनियर सेक्रेटेरिएट की पोस्ट के लिए वनटियर एग्जाम होगा. वहीं काउंसलर के पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) परीक्षा आयोजित की जाएगी. हेड क्लर्क के लिए टू टियर एग्जाम आयोजित किया जाएगा. पटवारी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल)एग्जाम होगा.
वेतनमान
टीजीटी- 9300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह + ग्रेड पे 4600 रुपये
असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क 9300 से 34,800 रुपये प्रति माह +ग्रेड पे 4200 रुपये
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) -5200 से 20,200 रुपये प्रति माह +ग्रेड पे 1900 रुपये
पटवारी -5200 से 20,200 रुपये प्रति माह + ग्रेड पे 2000 रुपये
बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (दिल्ली के GNCT) के विभागों के तहत एक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है. इसका उद्देश्य समूह "बी" और समूह "सी" श्रेणियों के शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती करना है.
0 Comments